Current Affairs September 2020

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) इवेंट में डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज-4 (DISC 4) को लॉन्च किया है।

नौसेना अलंकरण समारोह 2020 में 25 सितम्बर 2020 तक चार नौसेना मेडल प्रदान किए गए?
पारदर्शी कराधान ईमादार का सम्मान प्लेटफॉर्म (12 अगस्त 2020 को लॉन्च) के हिस्से के रूप में फेसलेस इनकम टैक्स अपील्स का शुभारम्भ 25 सितम्बर 2020 को किया गया?
शिवांगी सिंह को भारतीय वायुसेना की पायलट के लडाकू विमान राफेल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
केन्द्र सरकार ने भारतीय चिकित्सा परिषद् को समाप्त कर उसके स्थान पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के गठन की अधिसूचना 25 सितम्बर 2020 को जारी की है।
भारत को वर्ष 2021-2025 तक की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद् के महिला स्थिति पर आयोग की सदस्य 14 सितम्बर 2020 को चुना गया।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा 9 सितम्बर 2020 को जारी बाल मृत्यु-दर में स्तर और रूझान रिपोर्ट-2020 के अनुसार वैश्विक स्तर पर 5 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों की मृत्यु दर वर्ष 2019 में 38 प्रति हजार जीवित बच्चे (वर्ष 1990 में यह 93 प्रति हजार थी) रह गई है।
भारत व रूस के मध्य सितम्बर 2020 में सम्पन्न हुए समझौते के तहत् एके -203 आधुनिक राइफल का निर्माण मेक इन इण्डिया पहल के तहत कोरवा ऑर्डनेन्स फैक्ट्री लखनऊ में किया जाएगा।
टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा 2 सितम्बर 2020 को जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, ब्रिटेन को शीर्ष स्थान पर दिया गया है।
भारत तथा जापान ने अपने सशस्त्र बलों के मध्य आपूर्ति एवं सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए एक द्वितीयक समझौता 9 सितम्बर 2020 को किया है।
उद्योग और आन्तरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा 11 सितम्बर 2020 को जारी राज्य स्टार्ट-अप रैंकिंग फ्रेमवर्क 2019 की एक्स श्रेणी में गुजरात राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा दिया गया है।
भारत की पहली इण्डिया हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020 में ओवरऑल श्रेणी में शीर्ष स्थान मिजोरम राज्य को दिया गया है।
नरेन्द्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री) को अमेरिकी पत्रिका टाइम द्वारा सितम्बर 2020 में जारी विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है।
केन्दीय मंत्रिमंडल आर्थिक मामलों की समिति ने हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को 15 सितम्बर 2020 को मंजूरी दी है। जिससे हरियाण के पलवल, नूह, गुरुग्राम, झज्जर व सोनीपत जिले लाभान्वित होंगे?
देश के रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन द्वारा एचएसटीडीवी (HSTDV) का सफल परीक्षण 7 सितम्बर 2020 को किया गया जिसका पूर्ण रूप Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle है।
लोकसभा द्वारा 22 सितम्बर 2020 को पारित जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक 2020 हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, कश्मीरी और डोगरी भाषाओं को जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा का दर्जा प्रदान करता है।
डीआरडीओ द्वारा अभ्यास हाई स्पीड एक्सपेंडेवल एरियल टारगेट का सफल परीक्षण 22 सितम्बर 2020 को किया गया।
आन्ध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा तेलंगाना बीआरपी (Business Reform Action Plan) की 5 सितम्बर 2020 को जारी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले मुख्य राज्य हैं।
77वें वेनिस फिल्स समारोह (2-12 सितम्बर 2020) में फिल्म निर्देशक चैतन्य तम्हाणे को शास्त्रीय संगीतकार पर बनी द डिसाइपल फिल्म के लिए सर्वोत्तम पटकथा का पुरस्कार दिया गया है।
31 अगस्त से 13 सितम्बर 2020 के मध्य आयोजित टेनिस प्रतियोगिता अमेरिकी ओपन 2020 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब डोमिनिक थिएम (ऑट्रिया) ने जीता है।
विराट कोहली को एडटेक कम्पनी ग्रेट लर्निंग ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा 14 सितम्बर 2020 को की है।

सितम्बर 2020 में प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका द्वारा वर्ष 2020 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की गई।
टाइम पत्रिका की 2020 की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शामिल किया गया है।
प्रतिष्ठित मैंग्नीज की सूची में जगह बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी भारत के एकमात्र राजनेता हैं।
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी अब तक चार बार प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हो चुके हैं।
वर्ष 2020 की टाइम पत्रिका सूची में शामिल अन्य भारतीय लोगों में अभिनेता आयुष्मान खुराना, एचआईवी पर शोध करने वाले रविंदर गुप्ता और शाहीन बाग धरने में शामिल बिल्किस दादी भी शामिल हैं। इनके अलावा भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल किए गए हैं।
खाड़ी के दो अरब राष्ट्रो- बहरीन तथा संयुक्त अरब अमीरात ने इजराइल के साथ एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक समझौता किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की पहल पर इजराइल, यूएई और बहरीन के द्वारा वाशिंगटन में इस ऐतिहासिक समझौते पर 15 सितम्बर 2020 को हस्ताक्षर किए किए गए जिसे अब्राहम संधि नाम दिया गया है।
जीआईआई 2020 में भारत पहली बार शीर्ष 50 देशों में स्थान बना पाने में सफल रहा है। भारत में इस वर्ष के सूचकांक में 35.59 के स्कोर के साथ 48वां स्थान प्रदान किया गया है।
वैश्विक नवाचार सूचकांक 2020 में भारत रैंकिंग में विगत वर्ष की तुलना में 4 स्थानों का सुधार हुआ है, जीआई 2019 में भारत की 52वीं रैंकिंग थी।
जीआई 2020 की रिपोर्ट के अनुसार लोअर मिडिल इनकम ग्रुप में भारत नवाचार के क्षेत्र के कार्य करने वाला तीसरा सबसे बेहतरीन देश बन चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *