जैसे ही आप सर्च करते हैं online job या Work From Home Jobs एक लम्बी सी लिस्ट ओपन होती है मगर क्या आपको कोई जॉब मिलती है| जबाब- नहीं
इस स्कैम को हटाना तो मुश्किल है लेकिन कम जितना कर सकता हूँ और वास्तविक प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश में कर सकता हूँ वो अब में कर रहा हूँ –
पहली बात – स्कैम होता क्यों हैं ?
जबाब -जितनी सरलता से जॉब मिल रही होगी उतनी ही फेक होने के चांस बनते हैं और यूजर को चाहिए आसानी से जॉब
दूसरी बात – शुरुआत में आपको जॉब्स के आसान चरण बताये जाते हैं अंत में आपसे एक छोटे से amount (500 रूपये से 5000 रूपये) तक की डिमांड रख देते हैं जॉब के लिए|
मान लो पक्का फ्रॉड है-
सबसे पहले किसी भी जॉब के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है |
हमारा उद्देश्य – मार्केट में हो रही धांधली से आपको रूबरू कराके कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म बताना जो वास्तव में आपको पैसे कमाने की अनुमति देते हैं |
ऐसे कितने तरीके हैं जो आप टास्क कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हैं आप अपनी क्षमता के अनुसार देख सकते हैं –
1 टाइपिंग जॉब्स
2 प्रश्न हल करके – यह काफी बड़ा क्षेत्र है जिसमें आप गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान और भी विषयों के प्रश्न हल करके पैसे कमा सकते हैं |
There are some websites which provides typing jobs.
1 Freelancer
2 Fiverr
3 Upwork
4Trulancer